द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- रविवार को क्षेत्रीय पुलिस ने गस्त के दौरान अवैध गांजे व अवैध शराब बेचते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। देर रात एसआई इंद्रालाल ने बीदासर रोड़ स्थित होटल ढाबों पर चेकिंग अभियान चलाकर एक दुकान पर कार्रवाई करते हुए 182 ग्राम गांजे के साथ प्रताप बस्ती निवासी ओमप्रकाश नायक को गिरफ्तार किया तथा एनडीपीएस मे मामला दर्ज किया है। मामले की जाँच सीआई इंद्राकुमार करेंगे। वही गस्त के दौरान जाखसर पुराना मे हेड कांस्टेबल देवाराम की टीम पहुंची और करीब 7 बजे एक दुकान मे अवैध शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए 65 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ इसी गांव के गज्जूसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। मामला दर्ज कर जाँच हेड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा को दी गई।
अवैध गांजे व अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की कार्रवाई
RELATED ARTICLES