Homeरतनगढ़राजलदेसर:- नगरपालिका ने स्वच्छ भारत दिवस के रूप मे मनाई गांधी जयंती

राजलदेसर:- नगरपालिका ने स्वच्छ भारत दिवस के रूप मे मनाई गांधी जयंती

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- निर्देशालय जयपुर के निर्देशानुसार आज नगरपालिका राजलदेसर द्वारा गांधी जयंती स्वच्छ भारत दिवस रूप में मनाई गई। कस्बे के अम्बेडकर भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष गंगादेवी की अध्यक्षता में शुरू हुए कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी तोफिक अहमद ने सम्बोधित करते हुए कहा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में कस्बे के वार्डवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आमजन को सफाई व्यवस्था रखने के लिए अपील की तथा अपने आसपास के क्षेत्र को भी सफाई रखने की अपील की तथा सफाई से होने वाले लाभ के प्रती समझाइश की गई। अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद ने कहा कि आप कस्बे को साफ सुथरा बनाने के लिए नगरपालिका का सहयोग करे‌।सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करें। कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत अच्छा काम करने वाले सफाई सेवकों का सम्मान किया गया।ब्कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के स्वास्थ्य ही सेवा पखवाड़े के तहत अधिशाषी अधिकारी ने अम्बेडकर भवन के आगे साफ सफाई कर श्रमदान किया। कार्यक्रम में नगरपालिका के अर्जून सिंह,एसबीएम गोविंद सैनी, सीओ गोविंद, हुकमसिंह, महेन्द्र भार्गव, प्रेम नाई, पार्षद दानाराम, सुभाष बाल्मिकी पुर्व पार्षद सहित नगरपालिका सफाईकर्मी सहित मोहल्लेवासी मोजूद थे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!