Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़जाखासर GSS शुरू करवाने पर विकास पुरुष एवं श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत का...

जाखासर GSS शुरू करवाने पर विकास पुरुष एवं श्रीडूंगरगढ़ विधायक सारस्वत का किसानों ने जताया आभार

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पांच वर्षो से अधिक समय लंबित पड़े जाखासर 132 जीएसएस को सुचारू रूप से चालू करवाने के लिए माननीय विधायक ताराचंद सारस्वत ने गत दिनों इस मुद्दे को राजस्थान विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया था। विधायक सारस्वत की बात को गंभीरता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से बैठक कर श्रीडूंगरगढ़ मे जाखासर और पूनरासर में 132 जीएसएस का काम जल्द से जल्द से शुरू करने के निर्देश दिए। कुछ दिन पहले ही विधायक ताराचंद सारस्वत ने जयपुर में बिजली विभाग के चेयरमैन आरती डोगरा एवं बिजली विभाग प्रसारण के MD नथमल डिडेल सहित उच्च अधिकारियों से मुलाकात की और जाखासर सहित लंबित पड़े जीएसएस के कार्य को जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए। जिसके परिणाम स्वरूप जाखासर जीएसएस अगले चंद दिनों में पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगा। यह कार्य पिछले पांच वर्षो से अधिक समय से लंबित पड़े GSS को शुरू करवाने के इस ऐतिहासिक कार्य के लिए विधायक श्री ताराचंद जी सारस्वत की जितनी तारीफ की जाए वो कम हैं इस कार्य से क्षेत्र के किसानों को लाभ होगा। इस जीएसएस के शुरू होने से जाखासर ग्राम पंचायत, बरजांगसर, राजेडू, बापेऊ की सप्लाई में जबरदस्त सुधार होगा और क्षेत्र के हजारों किसानों को इसका लाभ मिलेगा। यह कार्य आज दो – तीन साल पूर्व हो सकता था लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसको गंभीरता पूर्वक नही लिया जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र के किसानों काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। वर्तमान विधायक ताराचंद सारस्वत लगातार श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में किसानों और आमजन के लिए एक से बढ़कर एक विकास के कार्य करवा रहे जिसके लिए किसानों एवं आमजन ने विधायक ताराचंद सारस्वत का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!