द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज स्थानीय पुलिस थाना परिसर मे नवनिर्मित पुलिस क्लब व प्याऊ का जीव जतन जन कल्याण ट्रस्ट के मुख्य न्यासी जतनलाल पारख, विधायक ताराचंद सारस्वत, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पुलिस अधीक्षक कवेन्द्रसिंह सागर, युवा उद्यमी अनिल जोशी, एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवरान, सीओ निकेत पारीक, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, सीआई इंद्राकुमार, संघ मंत्री महावीर जोशी, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित मौजीज लोगों की मौजूदगी मे फीता काटकर लोकार्पण किया गया तत्पश्चात सभी ने इसका अवलोकन किया। इस अवसर पर थानाधिकारी इंद्राकुमार के प्रयास की सराहना करते हुए एसपी कवेन्द्रसिंह सागर ने उद्बोधन देते हुए क्लब निर्माण करवाने वाले भामाशाह जतन लाल पारख, विधायक ताराचंद पारख व युवा समाजसेवी अनिल जोशी आड़सर का आभार जताया। एसपी ने नशे के खिलाफ़ सूचना देने की बात कहते हुए नशे के खिलाफ़ काम करने की बात कही। इसी के साथ सड़क हादसों पर नियत्रण करने के लिए यातायात नियमों की पालना करने की बात कही जिससे सड़क हादसों मे कमी आ सके।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ताराचंद सारस्वत ने नशे से दूर रहने तथा दुसरो को इसके प्रति प्रेरित करने की बात कही। विधायक सारस्वत ने क्लब निर्माण मे सहयोगियों की प्रशंसा की। भामाशाहों की सराहना करते हुए इसी तरह आगे भी सहयोगी बनने की बात कहते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने पुलिस को लोगों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की बात कही। इस दौरान थानाधिकारी इंद्रकुमार ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। मौक़े पर मौजूद अनिल जोशी व सांसद निजी सचिव विक्रम राजपुरोहित ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपना उद्बोधन दिया। इस दौरान कार्यक्रम मे भीकमचंद पुगलिया, हेमराज पुगलिया, आनंद पारख, दीपमाला डागा, मदनलाल जोशी, भंवरलाल भोजक, श्याम महर्षि, तुलसीराम चैरडिया, श्रीगोपाल राठी, श्याम सुंदर स्वामी, कैलाश बिहानी, गोपाल जोशी, जगदीश स्वामी, विजयराज सेवग, पवन सेठिया, सुशील सेरडिया, महेश राजोतिया, जगदीश गुर्जर, मनीष नौलखा, बजरंग सेवग, ओमप्रकाश शर्मा, जसवीर सारण, मोहनलाल स्वामी, बीरबल गोदारा, रामचंद्र चोटिया, भंवरराम जाखड़ सत्यनारायण स्वामी, रमेश मूंधड़ा, सरपंच संघ अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़, जुगराज संचेती, सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, पदाधिकारी, शांति समिति, सीएलजी सदस्य सहित विभिन्न गांवों से भी नागरिक पहुंचे।