द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- शुक्रवार रात्रि पंडितपुर में आयोजित नवज्योति पण्डितपुर रामलीला में दूसरे दिन की लीला में राम विवाह, मंथरा कैकई संवाद, दशरथ कैकई एवं राम वनवास तक की लीला का मंचन दिखाया गया। कमेटी निर्देशक गोपाल हारित ने बताया की मंच पर पंडित गोपाल गौड़ ने मंत्रोच्चार के साथ राम विवाह संपन्न कराया। राम विवाह के पश्चात राजा जनक ने कन्यादान किया एवं पधारे हुए अतिथियों में राजकीय चिकित्सालय के बीसीएमओ डॉक्टर मनीष तिवाड़ी, समाज सेवी द्वारकाप्रसाद महर्षि, मनोज टांडी, लक्ष्मीनारायण पुरोहित, अरुण मंगलहारा, निर्मल कुमार महर्षि, राकेश चावला एवं ओमप्रकाश स्वामी ने कन्यादान किया। लीला का संचालन कमेटी संयोजक अरविन्द इंदौरिया ने किया। दूसरे दिन की लीला में श्री राम का अभिनय भारत रक्षक, लक्ष्मण का अभिनय रामौतार रक्षक, माता सीता का अभिनय रोहित भार्गव, राजा दशरथ का अभिनय रमाकांत रक्षक, राजा जनक का अभिनय बजरंगलाल झाड़ोलिया, ऋषि विश्वामित्र का अभिनय गौरव शर्मा, ऋषि वशिष्ठ का अभिनय ओमप्रकाश कामड़, माता कौशल्या का अभिनय योगेश रक्षक, कैकई का अभिनय मनश्वी महर्षि, सुमित्रा का अभिनय रौनक रक्षक, मंथरा का अभिनय हितेश शर्मा, मंत्री का अभिनय पूनम सोनी एवं संजय कुमार, सखी का अभिनय दक्ष पारीक व श्रवण का अभिनय वासु शर्मा ने किया। कमेठी अध्यक्ष संतोष महर्षि के नेतृत्व में कमेठी के सदस्यों द्वारा साफा एवं दुपट्टा पहनाकर अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे रामलीला देखने पहुंचे एवं लीला में एक से बढ़कर एक दृश्य देखकर भरपूर आनंद उठाया।