द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- नेशनल हाईवे पर गांव बिग्गा के पास हुई भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत व 2 गंभीर घायल। मृतकों के शव को उपजिलास्पतल की मोर्चरी में रखवाए हैं और घायलों को बीकानेर रैफर किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही जीप में एक ही परिवार के लोग स्वार थे वहीं ट्रक श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहा था ट्रक ने पीछे से जीप को टक्कर मार दी। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मामराज पुत्र श्रवणराम, एवं तुलछा पत्नी रामचंद्र के मृत्यु की सुचना है। वहीं मनोज पुत्र रामचंद्र, रामधन पुत्र पुरखाराम को बीकानेर रैफर किया गया है।
हाइवे पर हादसा, 2 की मृत्यु व 2 घायल, पढ़े पुरी खबर
RELATED ARTICLES