द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- क्षेत्र के गांव सेरूणा में शिव धोरा पर बाबा बेरागनाथ की 28 बरसीं पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे बुधवार रात मंदिर प्रांगण में जागरण का आयोजन किया गया जिसमें भजन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान खाटू श्यामजी मंदिर के मुख्य पुजारी श्यामसिंह चौहान भी शामिल हुए व भजनों की प्रस्तुतियां दी। गुरूवार सुबह डूंगरनाथ बाबा द्वारा आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में साधु संतो व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां जोगनिया से महंत श्री 108 पुगलनाथ बाबा, बाबा दर्शननाथ, कोठारी राजूनाथ, कोठारी दीवालीनाथ, बीकानेर मंडल महंत सुभाषगिरी, योगी रामनाथ, योगी सूरजनाथ, योगी दीपकनाथ, दिल्ली से आए योगी मोहितनाथ सहित अनेक संत समाज शामिल हुए। गांव के अनेक ग्रामीणों सहित जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर से श्रद्धालु शामिल हुए।
रात्री जागरण, आज 28वीं बरसी पर भंडारे का आयोजन।
RELATED ARTICLES