Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़स्वार्थ की राजनीति के कारण दो साल से नही बन पाया स्वीकृत...

स्वार्थ की राजनीति के कारण दो साल से नही बन पाया स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर, पढ़े क्षेत्र से ख़बर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र में निरंतर हो रहे सड़क हादसो और दर्दनाक मौतों से पूरा क्षेत्र आहत है। युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने लापरवाह सरकारी तंत्र और नेताओं की उदासीनता के चलते क्षेत्र को हो रहे दुःख और दर्द को बेहद चिंतनीय बताया। डॉ विवेक माचरा ने कहा कि क्षेत्र की युवा शक्ति के साथ मिलकर अनेकों बार सड़कों पर ट्रोमा के लिए आंदोलन किए, धरने प्रदर्शन किए, सत्ताधारी नेताओं को बार बार ज्ञापन चेतावनी के माध्यम से जागरूक किया तब जाकर इसकी स्वीकृति हुई लेकिन स्वार्थ की राजनीति के कारण आज भी दो साल हो जाने के बावजूद आम जनता के सैंकड़ों जवान बेटे, बेटियाँ, बच्चे, बुजुर्ग अपनी जान गंवाँ चुके हैं लेकिन नेता सिर्फ़ घड़ियाली आंसू बहाने में लगे हुए हैं। वास्तविक नेता का काम जनता को बेमौत मरने से बचाने का होता है ना कि घड़ियाली आंसू बहाने का। डॉ विवेक माचरा ने राज्य सरकार और स्थानीय सत्ता को चेतावनी देते हुए शीघ्र बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!