Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़सड़के खून से लाल परन्तु सरकार व प्रशासन सो रहा हैं गहरी...

सड़के खून से लाल परन्तु सरकार व प्रशासन सो रहा हैं गहरी नींद:- पूर्व विधायक महियाआगामी रविवार को विस्तृत बैठक का निर्णय, पढ़े पुरी खबर

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- रविवार को गोरव पथ रोड स्थित पूर्व विधायक लोकसेवा केंद्र कार्यालय में श्रीडूंगरगढ़ शहर के नागरिकों के साथ पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया ने बैठक की। बैठक मदन प्रजापत, मोहनलाल ज्याणी, भंवरलाल प्रजापत की अध्यक्षता में हुई।पूर्व विधायक महिया ने कहा की पिछली सरकार में राज पर दबाव बनाकार ट्रॉमा सेंटर और उप जिला चिकित्सालय की घोषणा करवाई नेशनल हाईवे पर 2 समुदायों के वर्षो के रंजिश खत्म करवाकर उस जगह को चुना और शिलान्यास 5 अक्टूबर 2023 को कर दिया गया और भामाशाह आज भी ट्रॉमा सेंटर और उपजिला चिकित्सालय के लिए पैसे लगाने को तैयार हैं, लेकिन वर्तमान सरकार सहित प्रशासन और स्थानीय विधायक की उदासीनता से 1 साल से काम रुका हुआ पड़ा है, जिससे सालाना हजारों मौते हो रही है, चारो तरफ की सड़के हर रोज दुर्घटनाओ से लाल हो रही है और तुरंत इलाज नहीं मिलने पर जानें जा रही हैं।महिया ने तमाम समाजिक राजनीतिक लोगो को एक साथ आने का आह्वान किया,उन्होंने ये काम राजनीति न बोलकर आंदोलन को पुण्य का काम बताया। उन्होने कहा की ट्रॉमा सेंटर और उप जिला चिकित्सालय बनता है तो चिकित्सको की बढ़ोतरी भी होगी जिससे आमजन को फायदा मिलेगा। उन्होंने आगामी बैठक 20 अक्टूबर को वापिस बुलाई और आंदोलन की रणनीति को 20 को जन सहयोग से बड़ा फैसला करेंगे। बैठक में सफाई कर्मचारी नेता मंगतूराम वाल्मीकि, एडवोकेट धर्माराम कूकना, कर्मचारी नेता प्यार मोहम्मद, नीरज शर्मा, ताहिर काज़ी,आनंद नाई, एसएफआई नेता मुकेश ज्याणी, रोहितास सारण आदि ने विचार रखे और 20 अक्टूबर को तैयारी के साथ भारी संख्या में आमजन को लाने का आह्वान किया। बैठक एसएफआई नेता सोकिन काज़ी, शंकरलाल दुसाद, गिरधारी जाखड़, जैकी रैगर,जाविद बेहलिम, हसन बिसायती,नारायण कलवानिया,बिलाल धोबी,बनवारी प्रजापत, हंसराज राणा, मुकेश दमामी, सुभाष जावा, उस्मान चुनगर, सरपंच सुनील मेघवाल, रमेश भाट, भूपेश शर्मा, मोहम्मद आमीन, दीनदयाल शर्मा,कमल करवा,तालीम हुसैन,डूंगर महिया,चुन्नीलाल टाडा,सोहन महिया, गणेश मीणा,हनुमान सिंग राजपुरोहित आदि सभी ने जनजागरण कर आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया।

द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- बैठक में पहुंचें बड़ी संख्या में शहरवासी, लिए आन्दोलन के निर्णय।
द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़ :- आन्दोलन को लेकर 20 अक्टूबर को होगी विस्तृत बैठक हुए एकजुट।
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!