Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़ट्रॉमा निर्माण को लेकर 13 दिनों से धरना जारी, जताई चिंता

ट्रॉमा निर्माण को लेकर 13 दिनों से धरना जारी, जताई चिंता

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर 13 वें दिन भी धरना जारी रहा। ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर धरने पर पहुंचने वाले क्षेत्रवासियों द्वारा सरकार व प्रशासन की ओर से ट्रॉमा सेंटर भवन निर्माण में की जा रहीं देरी को लेकर चिंता जताई गई हैं। ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार 13 दिनों से उपखण्ड कार्यालय के सामने धरना जारी है परन्तु अभी तक किसी प्रकार की हलचल सरकार व प्रशासन की ओर से ट्रॉमा सेंटर निर्माण को लेकर नहीं की जा रहीं हैं। दिन प्रतिदिन धरने पर सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा धरने पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जा रहीं हैं जिसमें रविवार को हरिप्रसाद सिखवाल, राजेंद्र स्वामी, रामकिशन गावड़िया, अयुब तंवर, के.के. जांगिड़, आशीष जाड़िवाल, जावेद बेहलिम, अबू साहिल बूटा, भंवर लाल प्रजापत, चुन्नीलाल टाडा, धर्माराम कूकना, पुष्कर औझा, प्रभु राम बाना,सुरजा राम भादू, भागीरथ भाटी, कालूराम कलवा, बाबूलाल रेगर, रामचंद्र माली, किशन सिंह राजपुरोहित, अजरुद्दीन, कमल सोनी, रामचंद्र गोदारा सहित सैकड़ों की संख्या में आवागमन जारी रहा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!