दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- current affair उन बच्चो के लिए महत्वपूर्ण है जो की सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिताओ की तेयारी कर रहे है,अब रोजाना 5 current affair आयेंगे अर्थ के साथ निचे जरुर देखे जरुरी सुचना है
प्रश्न1- राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव जिन्हें नैक्सकॉब की निर्देशक निर्वाचित की गई है।
उतर1- श्रेया गुहा
(राज्य सरकार के सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती श्रेया गुहा नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट को ऑपरेटिव बैंक (नेफ्सकॉब) की निदेशक निर्वाचित हुई है।)
प्रश्न2- राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी ने बुलू खेल में कौन सा पदक जीता है
उतर2- स्वर्ण
(राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी वुशू के 75 किलो भार वर्ग में गोल्ड जीता है, राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया,राजस्थान पुलिस के खेल अधिकारी जंगा श्रीनिवासन राव)
प्रश्न3- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कितने न्यायालय परिसर में ई-सेवा केंद्र स्थापित करने की मंजूरी दी है
उतर3- 21
(मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 21 न्यायालय परिसरों में ई-सेवा केन्द्र स्थापित करने के लिए 40.32 लाख रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। श्री गहलोत के इस निर्णय से न्यायालय परिसरों में कम्प्यूटर, स्पैनर, इंटरनेट कनेक्शन और जानव संसाधन सहित विभिन्न कार्य हो सकेंगे।)
प्रश्न4- इंदौर में तीन दिवसीय पिलबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रदर्शन रहा है।
उतर4- इंदौर में तीन दिवसीय पिलबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रदर्शन रहा है। राजस्थान ने तीन स्वर्ण, तीन रात और चार कास्य पदक जीते
(इंदौर में सम्पन्न हुई 3 दिवसीय पिकलबॉल नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान ने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते।जयपुर की मेघा कपूर एवं अस्मि ने ओपन में महिला युगल में स्वर्ण पदक जीता व पुरुष युगल में निखिल एवं दिव्यांशु ने कांस्य पदक जीता। सीकर कि ध्रुविका राठौड़ ने जूनियर वर्ग एकल में स्वर्ण पदक जीता)
प्रश्न5- महिला सशकिकरण व महिलाओं के प्रति सम्मान के क्रम में हर संभाग मुख्यालय पिंक डिवीजन बनाने का निर्णय लिया है इसकी शुरुआत की संभाग से हुई है।
उतर5- जयपुर
(राज्य सरकार प्रदेश में हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। अब इस कड़ी में संभाग स्तर पर एक एक पिंक डिविजन बनाया जा रहा हैए जिसमें पेयजल संबंधी कार्य महिलाओं द्वारा किए जाएंगे। इसकी शुरुआत जयपुर से हो चुकी है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने मालवीय नगर पिंक डिवीजन का उद्घाटन किया।)
आवश्यक सुचना- आपको हर रोज एक प्रश्न पूछा जायेगा इस प्रश्न का सही उतर देने वाले को 14 दिनों के अंदर दी नगर न्यूज़ की तरफ से समानित किया जायेगा,
शर्त1- हर दिन 1 नंबर पर जो उतर देगा उसे समानित किया जायेगा अपना उतर you tube के पहले विडियो पर comment box में दे सकते है, you tube विडियो लिंक-https://youtu.be/7CG8DAp86cs इस विडियो के comment box में अपना उतर A, B, C, D दे सकते है
शर्त2- लगातार 14 दिन उतर देना है हम ये देखेगे की किसने 14 दिन लगातार सबसे पहला comment किया है, एक लड़का या लड़की एक ही comment कर सकती है दूसरा मान्य नही होगा
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दी नगर न्यूज़ के सभी प्लेटफार्म पर आपको जुड़ना होगा, you tube, facebook page, website, instagram, telegram
तो आज का प्रश्न यह है
प्रश्न- डूंगरपुर में पुलिस विभाग द्वारा किसके सहयोग से बाल सरक्षण विषय कार्यशाला का आयोजन किया गया
उतर- A. नाबार्ड पुलिस
B. राजीविका
C.ANICEF
D. पीएनबी
अपना उतर you tube विडियो की लिंक दी हुई है उसमे जाकर दे सकते है