Homeनगर की खबरटेनिस बॉल क्रिकेट संघ बीकानेर का योग समिति द्वारा मैडल सम्मान, जाने...

टेनिस बॉल क्रिकेट संघ बीकानेर का योग समिति द्वारा मैडल सम्मान, जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट संघ जिला बीकानेर सब जूनियर टीम ने करौली जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरिय बालक व बालिका टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बीकानेर की दोनों टीम फाइनल विजेता रही थी अतः योगाचार्य डॉ पन्नालाल जी पुरोहित की स्मृति में प्रवीर योगा हॉस्टल एवं अंतर्राष्ट्रीय योग विज्ञान शोध अकादमी, बीकानेर के संस्थापक व योग समिति के प्रदेश सलाहकार योगगुरू भुवनेश पुरोहित द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट संघ बीकानेर के जिला सचिव रोशन छींपा को तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के छब्बीसवें दिन योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा, प्रदेश सलाहकार नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, तोलाराम पुगलिया, अनुपचंद पुगलिया, छतर सिंह बोथरा, यस बैंक ब्रांच मैनेजर मुकेश जी, बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर दलीप सिंह, पटवारी हरिराम सारण, ओम प्रकाश भूवाल, राकेश पडिहार, योगानंद कालवा द्वारा जिला सचिव रोशन छींपा को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान आयोजक समिति व कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी भी मौजूद रहे।

जिला सचिव रोशन छींपा को आगामी 29, 30, 31 अक्टूबर 2022 को डूंगरपुर में होने वाली आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जीतने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। टेनिस बॉल क्रिकेट संघ बीकानेर के जिला अध्यक्ष विमल भाटी, संरक्षक जाकिर अली, कोच मोहन पुनिया संयोजक आरिफ सर ने योग समिति व शिविर आयोजकों का इस मैडल सम्मान हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- टेनिस बॉल क्रिकेट संघ बीकानेर का योग समिति द्वारा मैडल सम्मान
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!