दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- गाँव रिड़ी में पट्टेशुदा भूखंड पर कब्ज़ा करने व मारपीट के आरोप में 3 लोगो के खिलाफ हुआ मामला दर्ज श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी अशोक विश्नोई ने बताया की गाँव रिड़ी निवासी भोमाराम पुत्र किशनाराम नायक उसी गाँव के दीनदयाल उसके पिता दुर्गादत्त व रतन नाथ पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है भोमाराम ने पुलिस को बताया की मेरे पट्टाशुदा रियायसी भूखंड के पश्चिम में उमा देवी पुत्री पेमा राम जाट की भूमि थी जिसे दीनदयाल पुत्र दुर्गादत्त ब्राह्मण निवासी रिड़ी ने 5 साल पहले खरीद ली परन्तु उसने 52 फुट की जगह 60 फुट पर कब्ज़ा कर रेवंत राम पुत्र सोहनलाल सोनी निवासी बाना को बेच दी पीड़ित परिवार 5 अक्टूबर को जब घर पहुँच तो रतन नाथ वहा पर नीव खुदवा रहा था इस के बारे में बातचीत की तो दुर्गादत्त व रतन नाथ ने जातिसूचक गालिया दी व मारपीट पर उतारू हो गए मौके पर किशना राम व गिरधारीलाल ने बिच में आकर लड़ाई बंद करवाई उक्त मामला श्रीडूंगरगढ़ co दिनेश कुमार को सोंपी
भूखंड पर कब्ज़ा करने व मारपीट के आरोप में 3 लोगो के खिलाफ हुआ मामला दर्ज, जाने पूरी ख़बर
RELATED ARTICLES