Homeनगर की खबरअजमेर में दलित युवक ने किया सुसाइड, भीम आर्मी ने खोला मोर्चा;...

अजमेर में दलित युवक ने किया सुसाइड, भीम आर्मी ने खोला मोर्चा; चंद्रशेखर आजाद ने की ये बड़ी मांग

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र में दलित समाज के युवक ने रस्सी का फंदा बना सुसाइड कर लिया। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रूपनगढ़ पहुंचे औऱ गहलोत सरकार पर निशाना साधा। युवक ने अपनी मौत के लिए एक पूर्व सरपंच को जिम्मेदार बताया है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पुलिस पर राजनीतिक दबाव में आकर न्याय नहीं करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक ओमप्रकाश रैगर किशनगढ़ उपखंड क्षेत्र के रूपनगढ थाना क्षेत्र में नोसल गांव का रहने वाला था। मंगलवार दोपहर 3 बजे के आसपास कमरे की छत पर लगे लोहे के हुक में फांसी का फंदा उसने जान दे दी। यह सुसाइड नोट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सुसाइड नोट में लिखा है कि पिता को लाठियों से पीटा और पुलिस ने धमकाया। मैं माता-पिता का सम्मान नहीं बचा पाया।

दलित समाज के लोग धरने  पर बैठ गए 

दलित युवक के सुसाइड के बाद दलित समाज के लोग सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने न्याय नहीं मिलने तक शव उठाने से इनकार कर दिया। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी रूपनगढ़ पहुंचे। उनके अलावा आरएलपी से गोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग भी पीड़ित के घर गए। यहां मृतक के परिजनों को मुआवजे, सरकारी नौकरी और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और राज्य सरकार से मुआवजा देने की मांग की।

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

एसडीएम भंवरलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, सीओ सिटी मनीष शर्मा सहित चार थानों का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। आरएलपी के प्रदेश मंत्री रामस्वरूप चौधरी, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बीच प्रशासन समझाने की कोशिश कर रहा है। 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए, लेकिन शव उठाने को लेकर अभी सहमति नहीं बनी है। 

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!