दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- मुंबई एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने खुफिया जानकारी के आधार पर मुंबई से दुबई ट्रेवल कर रही एक इंडियन फैमिली को पकड़ा जिनके पास से 4.1 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर मिले हैं. मुंबई एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने खुफिया जानकारी के आधार पर मुंबई से दुबई ट्रेवल कर रहे एक इंडियन फैमिली को पकड़ा. सूत्रों ने बताया की मुंबई एयर इंटेलिजेंस यूनिट( MAIU) को खुफिया जानकारी मिली थी.
जिसके आधार पर कस्टम के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन किया गया और दुबई जा रहे एक फैमिली के 3 मेंबर को रोका और उनकी तलाशी ली गई. उनके पास से एजेंसियों को 4.91 लाख अमेरिकी डॉलर मिले. जिसका इंडियन करेंसी के अनुसार तकरीबन 4.1 करोड़ रुपये की कीमत आंकी गई.
दो बुजुर्ग और एक युवक को पकड़ा
कस्टम विभाग के सूत्रों ने बताया को यात्री दुबई की फ्लाइट संख्या FZ 446 से मुंबई से दुबई तक ट्रेवल करने वाले थे. तब उन्हें बॉर्डिंग करने के दौरान रोका गया. एक अधिकारी ने बताया की फैमिली में दो बुजुर्ग और एक नवयुवक यात्रा कर रहे थे.