Homeश्रीडूंगरगढ़श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी, रेत के टीलों की तरह लगी मूंगफली की...

श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी, रेत के टीलों की तरह लगी मूंगफली की ढेरियां, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- मूंगफली की पैदावार में अग्रणी श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इस सीजन में भी मूंगफली की भरपूर उपज हुई है। इसके चलते इन दिनों कस्बे की कृषि उपज मंडी में मूंगफली की बम्पर आवक भी हो रही है। मंडी में दीपावली त्योहार के बाद से शुरू हुई मूंगफली की आवक लगातार जारी है। बम्फर आवक के चलते मंडी परिसर मूंगफली से अटा पड़ा है और चारों तरफ रेत के टीलों की तरह मूंगफली की ढेरियां लगी है। मूंगफली की फसल लेकर आने वाली गाडिय़ों की कतारें दिनभर कृषि मंडी में लगी रहती है।

 दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ कृषि उपज मंडी, रेत के टीलों की तरह लगी मूंगफली की ढेरियां,

आवक एक नजर में
मंडी उपाध्यक्ष लालचंद सिद्ध और व्यापारी श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि वर्तमान में कृषि मंडी में प्रतिदिन करीब 10 हजार क्विंटल मूंगफली की आवक हो रही है। दीपवाली से अब तक करीब एक लाख ङ्क्षक्वटल मूंगफली की आवक हो चुकी है। दिसम्बर-जनवरी तक मूंगफली की आवक जारी रहेगी। गत वर्ष की तुलना इस वर्ष किसानों को मूंगफली के भाव भी अच्छे मिल रहे है। इस बार मूंगफली 5000 से 5700 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। जबकि मूंगफली का सरकारी खरीद मूल्य 5850 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, लेकिन सरकारी खरीद 18 नवम्बर से शुरू होगी। मंडी में एक दिन छोड़ कर बोली की व्यवस्था की हुई है।


सर्वाधिक मूंगफली उत्पादन वाला ब्लॉक
मूंगफली उत्पादन में बीकानेर जिला देश में अग्रणी है और ब्लॉक के हिसाब से देशभर में सर्वाधिक मूंगफली का उत्पादन श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में होता है। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक में करीब 35 हजार कृषि कुएं हैं। इस क्षेत्र के कृषि कुओं पर मूंगफली की गुणवत्ता अच्छी होने के कारण अन्य राज्यों और विदेशों में भी इसकी मांग रहती है। अन्य राज्यों के व्यापारी भी सीजन में यहां आकर मूंगफली की खरीद करते है। यहां की मूंगफली गुजरात, पंजाब, यूपी, हरियाणा और बिहार आदि राज्यों में जाती है।

फसल के भाव अच्छे

क्षेत्र में इस बार भी मूंगफली की आवक अच्छी है और किसानों को फसल के भाव भी अच्छे मिल रहे हैं। इस बार मूंगफली के दानों की गुणवत्ता भी अच्छी है। मंडी परिसर में जगह कम होने के कारण व्यापारियों द्वारा माल उठाने में भी देरी हो रही है।

ओमप्रकाश भादू, अध्यक्ष, अनाज मंडी व्यापार संघ, श्रीडूंगरगढ़।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!