Homeपड़ोस की खबरेकीटनाशक के खाली डिब्बे में पानी पीने से हुई मौत, जाने पूरी...

कीटनाशक के खाली डिब्बे में पानी पीने से हुई मौत, जाने पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- चूरू के साहवा थाना क्षेत्र के देवगढ़ गांव में खेत में काम करते समय कीटनाशक के खाली डिब्बे में पानी डालकर पीने से युवक की मौत हो गई। घटना के समय युवक खेत में अकेला था। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो युवक बेहोश पड़ा मिला। जिसके बाद परिजनों ने निजी वाहन से युवक को डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई किशन ने बताया कि दलीप कुमार (25) शनिवार को खेत में काम कर रहा था। इस दौरान कीटनाशक के खाली डिब्बे में उसने पानी डालकर पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। शनिवार देर शाम तक वह घर नहीं आया तो परिवार के लोग खेत गए। जहां वह बेहोश पड़ा हुआ था। जिसको गंभीर हालत में डीबी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि पांच साल पहले दलीप की शादी हुई थी। जिसके तीन बच्चे हैं। 2 भाईयों में दलीप बड़ा है। इसका छोटा भाई जोधपुर में काम करता है। करीब एक साल पहले ही दलीप के पिता की मौत हुई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल के वार्ड में पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!