दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- चूरू जिले की रतनगढ़ पुलिस ने बुधवार अलसुबह लकड़ी से भरे ट्रक में छीपाकर ले जाई जा रही पंजाब निर्मित शराब के 520 कार्टून जब्त किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। शातिर शराब तस्करों ने ट्रक में एक अलग केबिन बना रखा था, जिसमें छुपाकर शराब तस्करी की जा रही थी। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए है। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात सूचना मिली कि एक ट्रक में शराब तस्करी हो रही है। इस पर क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई। संगम चौराहे से करीब तीन किलोमीटर दूर सुजानगढ़ की ओर मेगा हाईवे पर ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली। ट्रक में पंजाब निर्मित अवैध शराब के 520 कार्टन मिले। पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर जालोर के गांव रतनपुरा निवासी धोलाराम बिश्नोई (23) और बाड़मेर जिले के गांव खडाली निवासी गणपतराम विश्नोई (19) को गिरफ्तार किया है।