दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सड़क हादसों में कमी लाने के लिए एनएचआई व पुलिस प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किये जा रहे हैं फिर भी सड़क हादसों में कमी नहीं हो रही है, इसका मुख्य कारण यह सामने आ रहा है कि लोग तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहनों को भगाते है, जिसके कारण हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हालांकि कुछ हादसों का कारण नशा भी रहता है। इसी तरह, तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्व गाड़ी चलाने से तीन हादसे हुए है।
पहला हादसा जयपुर रोड से मिल्ट्री गेट के सामने हुआ। जहां दो मोटरसाईकि की भिड़ंत एक व्यक्ति चोटिल हो गया। इस संबंध में रायसर निवासी संजय सिहमार ने जेएनवीसी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें जयपुर रोड पर मिल्ट्री गेट के सामने एक व्यक्ति तेज गति से तथा लापरवाही से मोटरसाईकिल चलाता आया और उनकी मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिसमें वह उसके साथी शिवराज वहीं पर गिर गये। शिवराज के हाथ व सिर में चोटें आई। दूसरे हादसे में कार ने मोटरसाईकिल को टक्कर मारी जिससे मोटरसाईकिल सवार चोटिल हो गया। यह हादसा नोखा रोड मोदी ग्लाश हाउस के सामने हुआ। इस संबंध में रांका भवन नोखा रोड निवासी अजय जाजड़ा ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें 15 नवंबर को उसका भाई मनोज अपनी बाइक लेकर जा रहा था ।। सामने एक कार जिसके नंबर आरजे 50 सीए 1412 थे। कार के ड्राईवर ने कार को तेज गति से तथा लापरवाही से चलाया और मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर में परिवादी के भाई को चोटें आई।
वहीं, तीसरा हादसा आरडी 855 आईजीएनपी नहर के पास बांगड़सर के पास हुआ। जहां कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो जने घायल हुए। चक 1 बीएम भल्लूरी निवासी मंजूर खान ने बज्जू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि 14 नवंबर को शाम करीब सात बजे उसका पुत्र आरिफ खां मोटरसाईकिल लेकर गजनेर से ढाणी चक 01 बीएम आ रहा था। तब इंदिरा गांधी नहर परियोजना की 855 आरडी के पास सामने एक स्विफ्ट गाड़ी आई। गाड़ी के चालक ने गाड़ी को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाकर मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर में उसका पुत्र आरिफ व उसके साथ बैठा व्यक्ति घायल हो गए।