दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- हनुमानगढ़ में शराब पिलाने के बाद युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी युवक से रुपए छीनकर उसे नहर के पास छोड़कर फरार हो गया। टाउन पुलिस में युवक की पत्नी ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, संतोष (25) पत्नी भालाराम भाट निवासी चक हरिपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे चक हरिपुरा खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं। 14 नवंबर को शाम करीब 7 बजे वह और उसका पति भालाराम पुत्र श्योपतराम घर पर थे। उसी दौरान चक हरिपुरा का निवासी विक्की पुत्र बनवारी लाल भाट उनके घर आया और उसके पति भालाराम को किसी काम से चलने की बात कहकर अपने साथ ले गया। उस समय उसके पति भालाराम की जेब में करीब 10 हजार रुपए थे। विक्की ने उसके पति को अपने साथ ले जाकर होटल में बैठाकर शराब पिलाई।
उसके बाद विक्की उसके पति को एनडीआर नहर पर ले गया। वहां ले जाकर उसके पति के साथ मारपीट की। विक्की उसके पति की जेब से 10 हजार रुपए निकालकर उसे वहीं पर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद उसने अपने पति की तलाश की तो पता चला कि उसका पति एनडीआर नहर के पास बेहोश हालत में पड़ा है। इस पर वह वहां पहुंची और अपने पति को टाउन के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर पति को टाउन में ही बाइपास रोड़ स्थित बेनीवाल अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसके पति का इलाज जारी है। वहीं मामले में पुलिस ने मारपीट और छीनाझपटी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।