दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- नोखा राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर भामटसर व बुधरों की ढाणी के बीच गुरुवार शाम को दो वाहनों की आमने-सामने भिड़्त हो गई, जिससे छह लोग घायल हो गए। इसमें दो जनों को गंभीर चोट आई हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को वाहनों से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया। सूचना पर सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात को सुचारू करवाया। जानकारी के अनुसार शर्मा होटल के पास एक कार और पिकअप में टक्कर हो गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक जा टकराई। जिससे कार सवार नागौर के दयालपुरा निवासी चंद्रवीर सिंह, किशनपुरा के भवानी सिंह, प्रदीप सिंह, टीनू कंवर, तनु कंवर व सोनू कंवर घायल हो गए। वहीं पिकअप में सवार सरदारशहर के बायला निवासी सांवरमल पारीक, ओमप्रकाश पारीक घायल हो गए। हादसे में घायलों में दो जनों को ज्यादा चोट आई हैं, उनका बीकानेर इलाज चल रहा है।
करणी माता के दर्शन कर लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार कार में सवार एक परिवार के सदस्य देशनोक में करणी माता के दर्शन करके वापस नागौर लौट रहे थे। रास्ते में होटल के पास सामने से आई पिकअप से कार की टक्कर हो गई और कार अनियंत्रित होकर वहां खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद कार में सवार एक 13 साल की लड़की अंदर फंस गई, जिससे स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए बाहर निकाला। लड़की के दोनों पैरों में ज्यादा चोट आई है। ग्रामीणों ने हादसे में घायल हुए तीन लोगों को निजी वाहनों से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भिजवाया।