दी नगर न्यूज़ श्रीड़ूंगरगढ़: – आज भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहर अध्यक्ष महेंद्र राजपूत के जन्मदिन के अवसर पर बिगा बास गंगा माई के मंदिर स्थित संत रविदास संस्कार केंद्र में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। इस दौरान है संस्कार केंद्र संचालक सुरेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भाई महेंद्र राजपूत द्वारा जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों की सेवा युवाओं को एक नई दिशा देगी इस प्रकार के कार्य आगे भी युवा मोर्चा करती रहे इन्हीं आशाओं के साथ उन्होंने युवा मोर्चा के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।शहर महामंत्री ओम सिंह, भवानी सिंह, योगेश, विजय सिंह, हरीओम मोदी, अनिल सिंधी, रवी आदि मोजुद थे
भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष महेंद्र राजपूत के जन्मदिन के अवसर स्वेटर वितरित किये, जाने पुरी खबर
RELATED ARTICLES