दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़:- तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में मंगलवार सुबह योग प्रेमी अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष छत्तर सिंह बोथरा द्वारा योग शिविर में भाग लेने वाले सभी योग साधकों को सम्मानित किया। योगाचार्य नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि बोथरा जी पिछले दो माह से राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा के मार्गदर्शन में योग शिविर के माध्यम से योग को विधिवत् तरीके के साथ सीखा और जीवन में सुखद अनुभव प्राप्त किया।
कालवा का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष बोथरा ने कहा कि श्री डूंगरगढ़ जैसे छोटे से कस्बे में स्वास्थ्य के प्रति इतनी ईमानदारी के साथ जागरूकता पैदा करने का जो सराहनीय कार्य कालवा जो कर रहे हैं वो बहुत ही कबीले तारीफ इनकी मेहनत और लगन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगी। इस दौरान एडवोकेट रणवीर सिंह खींची, पटवारी हरिराम सारण, संस्कार इनोगेटिव स्कूल के संचालक मनोज गुसाईं, चेनाराम, सामाजिक कार्यकर्ता मूलचंद पालीवाल, श्रवण कुमार सोनी, खीयाराम सोनी, धनराज बरडिया, नारायण डागा, अंकिता बरडिया, विनीता मारू, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की संयोजिका अनीता पालीवाल, जानवी गुसाईं, संतोष बिहानी, सुमित्रा बिहानी, पुर्णिमा महेश्वरी, मंजु चौधरी, गुड़िया नैण सभी ने बोथरा का हार्दिक अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया व प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने शिविर में भाग ले रहे कस्बे वासियों को अरोग्य की बधाई देते हैं अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को अपनाने की हार्दिक शुभकामनाएं दी।