दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर जामसर पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए है। ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया। है। जामसर थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार देररात को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि लाखों रुपए की शराब अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही है। सूचना के बाद एसएचओ इन्द्रकुमार अपनी टीम के साथ खारा के पास नाकाबंदी लगाई। इस दौरान श्रीगंगागनर की तरफ से एक ट्रक आया। जिसे रोककर तलाशी ली गई। चालक से बिल्दी मांगी तो उसके पास पशुआहार की बिल्टी मिली। पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो हैरान रह गए।
पशुआहार के थेलो के नीचे शराब के कार्टुन रखे हुए थे। पुलिस ने तुरंत ट्रक को जब्त करते हुए चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ इन्द्रकुमार ने बताया कि ट्रक में पंजाब निर्मित शराब भरी हुई थी। ट्रक से 834 कार्टून शराब के जब्त किये जिनमें 10 हजार बोतलें शराब की है। ट्रक चालक जालोर के मादा निवासी बलराम विश्नोई (34) एवं भजनलाल विश्नोई (30) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से शराब के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि उन्हें यह शराब गुजरात ले जाने के लिए कहा गया था। पुलिस मुख्य तस्कर का पता लगाने में जुटी हुई की गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।