Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़युवक का मिला शव, नहर में कूद कर की थी आत्महत्या, पढ़े...

युवक का मिला शव, नहर में कूद कर की थी आत्महत्या, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- पूगल थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नहर की 682 आरडी नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव मिल गया है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि घटनास्थल से 200 फीट आगे नहर में शव मिल गया। आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि ग्राम पंचायत 14 बीडी निवासी 18 वर्षीय राजसिंह पुत्र पूर्णसिंह रायसिख ने गुरुवार शाम को करीब पांच बजे के आसपास पूगल थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नहर की 682 आरडी नहर में छलांग लगा दी। नहर में कूदने से पहले उसने बड़े भाई इकबाल सिंह को वाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजा, जिसमें बोला कि सॉरी भाई मैं जिंदगी से अब अलविदा होता हूं… आप मां का ख्याल रखना, मैं सुसाइड कर रहा हूं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!