दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़: –इन दिनों सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के केमल फार्म के पास की है जहां पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। जिनकी पहचान नहीं हो पायी है हालांकि एक के हाथ में बजरंगलाल लिखा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार दोनो की मौत हुई है। मौके पर कार पलटी हुई है। वहीं ट्रक भी खड़ा मिला है। हालांकि भिड़ंत हो जाने के बारे में खबर लिखे जाने तक पुष्टि नहीं हो पायी है। घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से दोनो को ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।