Homeबीकानेरचाइल्ड पोर्न और अश्लील विडियो भेजने के मामले में दो के खिलाफ...

चाइल्ड पोर्न और अश्लील विडियो भेजने के मामले में दो के खिलाफ मामला दर्ज, जाने पूरा मामला

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जिले के नोखा में चाइल्ड पोर्नग्राफी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए। सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी राजस्थान जयपुर कार्यालय में एनसीआरबी न्यू दिल्ली से मोशल मीडिया फेसबुक और मैसेंजर के माध्यम से चाइल्ड पोर्न वीडियो भेजने ओर अश्लील चेट करने से संबंधित जानकारी बीकानेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से नोखा थाने में भिजवाई गई। पुलिस ने इस तरह के दो मामले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किए हैं। इसके बाद जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। चाइल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना ओर सोशल मीडिया पर प्रसारित करना अपराध है। यदि किसी व्यक्ति ने चाइल्ड पोर्न वीडियो सर्च किया या किसी को भेजा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीआइ जांगिड ने बताया कि चाइल्ड पोर्नग्राफी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने से संबंधित अभी तक थाने में छह मामले दर्ज किए जा चुके हैं। फिलाहल पुलिस दो मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भिजवा चुकी है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!