दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-पीबीएम अस्पताल में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। चोर यहां से दुपहिया वाहनों के साथ-साथ फोर व्हीलर गाडिय़ों को भी पार कर रहे है। ताजा मामला ट्रोमा सेंटर से सामने आया है। जहां चोर दिनदहाड़े ट्रोमा सेंटर के पास खड़ी बोलेरो कैंपर गाड़ी को चोरी कर ले गये। इस संबंध में जम्भेश्वर नगर निवासी धर्माराम पुत्र शंकरलाल बिश्नोई ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी कैम्पर महेन्द्र गाड़ी नंबर आरजे 07 जीसी 3429 28 नवंबर को सुबह ट्रोमा सेंटर के पास खड़ी थी। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।