Homeबीकानेरबच्चो से भरी वेन व स्कॉर्पियो में हुई जोरदार भिड़त, पढ़े पूरी...

बच्चो से भरी वेन व स्कॉर्पियो में हुई जोरदार भिड़त, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- बीकानेर के नोखा रोड पर बच्चो से भरी मैजिक वेन व स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे वें चालक घायल हो गया l गंगाशहर थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया की स्कॉर्पियो गोगागेट से भीनासर की तरफ जा रही थी और वही मैजिक हंसा गेस्ट से 5 नंबर रोड की तरफ घूम रही थी l बताया जा रहा है की स्कॉर्पियो रिडमलसर के शौकत अली की है और दुर्घटना के समय उस्मान स्कॉर्पियो को चलारहा था l मैजिक 5 नंबर रोड स्थित सेठ हीरालाल सौभागमल रामपुरिया विद्या निकेतन की थी l स्कूल प्रिंसिपल के अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित है और किसी को चोट भी नहीं आई l

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!