दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-
जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत संगरिया पुलिस ने एक आरोपी को 10 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए संगरिया कस्बे में गश्त के दौरान एक संदिग्ध पर शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उसे रोककर तलाशी के दौरान उसके पास से 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। आरोपी कृष्ण कुमार संगरिया कस्बे का ही निवासी है। पुलिस ने आरोपी के विरोध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।