दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-राजस्थान संविदा सेवा नियम-2022 के अंतर्गत राजस्थान के समस्त ग्राम पंचायत सहायकों को अडॉप्ट करने एवं आयु-सीमा की बाध्यता से अपात्र पंचायत सहायकों को उम्र में शिथिलता प्रदान करने की मांग को लेकर सोमवार को राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ शिक्षा निदेशालय पर महापड़ाव का आगाज करेगा।जिलाध्यक्ष केशुराम मेघवंशी ने बताया कि सोमवार से प्रदेशभर के 24 हजार पंचायत सहायक प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर के नेतृत्व मेआयु सीमा में शिथिलता की मुख्य मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालेंगे।प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने बताया कि राज्य सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र,बजट व हाल ही में संविदाकर्मियों को नियमित करने की घोषणा जोर-शोर से की है।लेकिन नियमित करना तो दूर बल्कि 7000 से अधिक संविदाकर्मी सेवा-नियम 2022 से भी बाहर हो रहे हैं।यदि शीघ्र ही सरकार द्वारा सेवा नियमों में छूट व शिथिलता प्रदान नहीं की गई तो महापड़ाव को आंदोलन में बदल दिया जाएगा।ब्लॉक अध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि सरकार ने संविदाकर्मियों को नियमित करने का ढिंढोरा पीटा है,पंचायत सहायक पहले भी संविदा पर कार्यरत थे,अब भी संविदा पर ही कार्यरत हैं,बल्कि हमारे कुछ साथी सेवा नियमों से भी बाहर हो रहे हैं,जो सरासर अन्यायपूर्ण है।
होगा शिक्षा निदेशालय पर महापड़ाव का आगाज, जाने पुरी खबर
RELATED ARTICLES