Homeनगर की खबरश्रीडूंगरगढ़ में अवैध पानी सप्लाई कनेक्शन को हटाने हेतु दिया ज्ञापन, पढ़े...

श्रीडूंगरगढ़ में अवैध पानी सप्लाई कनेक्शन को हटाने हेतु दिया ज्ञापन, पढ़े नगर की हलचल

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास के वार्ड न. 33 जलहौंज की पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग श्रीडूंगरगढ को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है लेकिन कार्य न करते हुए केवल लीपा-पोती कर मामला शांत कर दिया जाता है। करीबन 1 वर्ष पूर्व दिसम्बर 2021 में प्रधान प्रतिनिधि श्री केसराराम गोदारा ने उक्त वार्ड की समस्या के बारे में सहायक अभियन्ता महोदय श्रीमान् बृजमोहन मूंड को व्यक्तिगत मिलकर समस्या पर नई पाईप लाईन डालने हेतु निवेदन किया तो सहायक अभियन्ता महोदय ने पाईप उपलब्ध नहीं होने की बात कही जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ने अधिशाषी अभियन्ता श्रीमान् विजय कुमार से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने 600 फीट पुराने पाईप (सीमेंट) के उपलब्ध करवा दिये गये थे। जो आज तक जलदाय विभाग के पास रखे हुए पड़े है। और न ही कोई नई लाईन बिछाने का कार्य किया गया है। इस ज्ञापन को हनुमान शर्मा, रामेश्वर नाथ, मूलाराम, दुर्गेश धूपड, बीरबल नाथ, महावीर, अर्जुन, कालूराम, पदमाराम व अन्य मौहल्लावासीयो द्वारा सौंपा गया |

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!