Homeपड़ोस की खबरेयुवती से रैप किया और किसी को बताने पर मरने की धमकी,...

युवती से रैप किया और किसी को बताने पर मरने की धमकी, पढ़े अपराध की खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-पंचू थाना क्षेत्र के गाँव हंसासर से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है घटना यह है की एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है जानकारी के अनुसार युवती और उसका परिवार ढाणी में रहता है। युवती बुधवार दोपहर रोही में लकड़ी चुगने के लिए गयी थी इस दौरान मौके पर आरोपी ने युवती को अकेली देखकर दबोच लिया और दुष्कर्म कर जान से मरने की धमकी दी। घटना के बाद अपने घर पहुंची पीडिता ने परिजनों को आपबीती सुनाई तो वह उसे लेकर थाने पहुंच गये। पीडिता ने पुलिस को बताया कि सुबह वह अपनी ढाणी से थोड़ी दूर रोही में लकड़ी चुगने के लिये गई थी। इस दोरान पीछा करते हुए मौके पर पहुंचे दावा निवासी रघुवीर पुत्र भानीराम नायक ने मुझे दबोच लिया और दुष्कर्म के बाद धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। बताया जाता है कि पीडिता के थाने पहुंचने की भनक लगने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया। पुलिस सरगमीं से उसकी तलाश में जुटी है। पांचू एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवा लिया गया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!