Homeबीकानेरकड़कड़ाती सर्दी में आज बीकानेर निदेशालय के आगे धरना 15वें दिन भी...

कड़कड़ाती सर्दी में आज बीकानेर निदेशालय के आगे धरना 15वें दिन भी जारी, प्रतिनिधिमंडल को बुलावा कैबिनेट मंत्री का

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-इस कड़कड़ाती सर्दी में राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के जांबाजो ने अभी तक हार नहीं मानी है लेकिन सरकार को कुछ फर्क ही नहीं पड़ रहा है l लगता तो यह है की ये अपने संघठन की एकता व संघर्ष के बल पर आज नहीं तो कल सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में सफ़ल हो ही जायेंगे lआज एक प्रतिनिधिमंडल पुनः कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल के द्वारा बुलाया गया और मंत्री महोदय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए संघ की पीड़ा को उनके सामने रखा l आज धरने को अमर दास वैष्णव जिला अध्यक्ष जालौर, केसु राम मेघवंशी जिला अध्यक्ष बीकानेर, पुष्पेंद्र सिंह रायरा जिला अध्यक्ष पाली ,परसराम मीणा जिला अध्यक्ष करौली, पूर्ण सिंह काबाबत प्रदेश प्रवक्ता ,कुंदन सिंह बलावत ,कैलाश मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष वाली ,कालूराम पूनिया हनुमानगढ़ ,ओमजी कुलड़िया, घनश्याम लबाना सहित अनेक वक्ताओं ने धरने को संबोधित किया l शाम को माननीय शिक्षा मंत्री जी का संदेश धरने पर मिला l देर रात तक एक प्रतिनिधिमंडल की शिक्षा मंत्री जी से वार्ता होना प्रस्तावित है l प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर ने अधिकाधिक संख्या में धरने में पहुँचने की अपील करते हुए कहा की जब तक सरकार हमारी मांगों को मान नहीं लेती तब तक चाहे कड़कड़ाती ठण्ड पड़े या ओले गिरे, धरना अनवरत जारी रहेगा l

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!