Homeदेशपहले मां का कर्ज, फिर देश का फर्ज'... वंदे भारत के उद्घाटन...

पहले मां का कर्ज, फिर देश का फर्ज’… वंदे भारत के उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी- ‘निजी कारणों से आपके बीच नहीं आ पाया’

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 दिसंबर) को ऑनलाइन तरीके से पश्चिम बंगाल से जुड़े. मां हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने के बाद, पीएम मोदी आधिकारिक कार्यों में सक्रिय हो गए. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर कोलकाता में रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

मां के निधन के बाद अपने पहले भाषण में पीएम मोदी ने कहा, ”आज मुझे आपके बीच आना था लेकिन मेरे निजी कारणों की वजह से मैं आप सबके बीच नहीं आ पाया हूं, इसके लिए मैं आपकी, बंगाल की क्षमा चाहता हूं. बंगाल की पुण्य धरती को, कोलकाता की ऐतिहासिक धरती को आज मेरे लिए नमन करने का अवसर है. बंगाल के कण-कण में, आजादी के आंदोलन का इतिहास समाया हुए है. जिस धरती से वंदे मातरम का जयघोष हुआ, वहां अभी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई. आज 30 दिसंबर की तारीख का भी इतिहास में अपना बहुत महत्व है. 30 दिसंबर 1943 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में तिरंगा फहराकर भारत की आजादी का बिगुल फूंका था.”

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”इस घटना के 75 वर्ष होने पर, साल 2018 में मैं अंडमान गया था. नेता जी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था. अब इस समय देश आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है.”

पीएम ने कहा, ”इसी अमृत महोत्सव में देश ने 475 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का संकल्प लिया था. आज इसी में से एक हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदेभारत ट्रेन यहां कोलकाता से शुरू हुई है. आज ही रेलवे और मेट्रो की कनेक्टिविटी से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट्स का भी लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. करीब पांच हजार करोड़ रुपये की लागत से जोका बीबीडी मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. इसमें से जोका तारातला मेट्रो रूट बनकर तैयार हो गया है.” 

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!