दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी में एक सिलेंडर के फटने से वहां दहशत हो गई, जिस जगह घटना हुई वहां एक व्यक्ति गैस भर रहा था. सिलेंडर के फटते ही तेज धमाका हुआ और आसपास के लोग निकलकर बाहर आए तो एक व्यक्ति लहुलुहान पडा था. उसका एक हाथ कई फीट दूर पर पड़ा था, उसे तत्काल अस्प्ताल पहुंचाया गया और पुलिस को सूचना दी गई. सिलेंडर फटने से आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई, लोग सहम गए. बताया जा रहा है कि कई घरों की दिवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई.
गुब्बारों में गैस भरकर बेचता है पीड़ित
पुलिस उप निरीक्षक कप्न्तान सिंह ने बताया कि कोटा गुमानपुरा थाने के छावनी रामचन्द्र पुरा में नाइट्रोजन गैस से भरा एक गैस सिलेंडर फटने से एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज धमाके के साथ फटे सिलेंडर के बाद व्यक्ति का हाथ शरीर से अलग होकर काफी दूर जा गिरा. पीड़ित व्यक्ति को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हंसराज साहू (50) अपने परिवार के साथ छावनी में रहता है. हंसराज गुब्बारों में गैस भरकर बेचता है. आज करीब 12 बजे घर के बाहर छोटी सी गली में सिलेंडर साफ कर रहा था. इस दौरान सिलेंडर को सरिए से ठोक रहा था तभी तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. वह उछला और उसका एक हाथ शरीर से अलग होकर काफी दूर जाकर गिरा. हादसे में हंसराज गंभीर रूप से घायल हो गया.
दीवार भी हो गई क्षतिग्रस्त
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हंसराज को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जिस वक्त हादसा हुआ वह घर पर अकेला था. उसकी पत्नी और बच्चे काम पर गए हुए थे. नीचे किराएदार थे, जो अपने कमरे में थे. घटना के बाद पूरा मोहल्ला सहमा हुआ है. हंसराज की तीन लड़कियां और एक लड़का है. एक लड़की की शादी हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे सुबह अपने-अपने काम पर चले गए थे.
पडोसियों ने बताया कि हंसराज के साथ पहले भी ये हादसा हो गया था, लेकिन वह यह काम छोडता नहीं हैं. घर वाले कहते हैं ये काम छोडकर दूसरा कर लो, वह लेकिन नहीं करता. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिस जगह सिलेंडर फटा है वहां आसपास की दीवारों में भी निशान देखे जा सकते हैं, कई जगह खड्डे भी हो गए.