दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-नववर्ष की शुरुआत के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामले दर्ज होने शुरू हो गए है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुंसाईसर बड़ा की एक महिला ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। महिला सुलोचना पत्नी बलदेव जाट उम्र 25 वर्ष ने थानाधिकारी अशोक विश्नोई को बताया कि 27 दिसम्बर को 4 बजे उसके घर की गली पर उसी के गांव का रेलवे कर्मचारी सीताराम पुत्र मोहनलाल जाट, तुलछी राम मोहनलाल पुत्रगण पन्नालाल, मालाराम पुत्र मोहनलाल, संतोष कुमार, रामप्रसाद पुत्रगण तुलछिराम, तुलछादेवी पत्नी तुलछिराम, पूनम, प्रभा, पुत्रियां तुलछिराम गली में कांटेदार भीटके लगाकर गली में अवरोध कर रहे थे। उसी दौरान मेरे ससुर गोपालराम ने इनको मना किया तो मालाराम ने मेरे ससुर के सिर पर कुल्हाड़ी से मारी तो उनके सिर में खून आने लग गया। अन्य ने उनके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट भी शुरू कर दी। जब मैने ससुर को छुड़ाने की कोशिश की तो मेरे साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगे। और ओढ़ना फाड़ दिया, बाल पकड़कर खिंचे ओर मेरी मर्यादा भंग कर दी। परिवादी ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।
ससुर के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, महिला की लज्जा भंग, मामल श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज, पढ़े पूरी खबर
RELATED ARTICLES