दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे युवक को रविवार को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। इससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। रास्ते से गुजर रहे गांव के तीन युवकों ने उसको निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी सहित फरार हो गया। चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के गांव दाउदसर का अभिषेक (19) किसी काम से सुबह बाइक लेकर गांव से सेहला आ रहा था। तभी दाउदसर सेहला के बीच बोलेरो के ड्राइवर ने बिना हेलमेट लगाए बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक सड़क पर घायल होकर गिर गया। बोलेरो की टक्कर से युवक का सिर बुरी तरह फट गया। रास्ते से गुजर रहे गांव के लोगों ने निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने युवक का इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी की पुलिस ने वार्ड में पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। डॉक्टरों ने युवक का इलाज कर अस्पताल में भर्ती किया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, उसकी सिटी स्केन भी करवाई गई है।