Homeचुरूकार व ट्रेलर की हुई जोरदार भिड़त, एक की मौत और तीन...

कार व ट्रेलर की हुई जोरदार भिड़त, एक की मौत और तीन गंभीर घायल, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-चूरू में जयपुर रोड पर रविवार रात लगभग 8 बजे कार और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर घायल हो गए। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार छिन्न-भिन्न हो गयी । घायलों को पहले रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टर ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। घायल सुनील कुमार (29) निवासी मुन्नका (पंजाब) ने बताया कि शनिवार को वह, प्रिंस कुमार (28), गगन कुमार बंसल (29) और संजय कुमार उर्फ काका गोयल (32) कार लेकर पंजाब से सालासर आए थे। शनिवार रात को वह सालासर में रुके थे। रविवार सुबह नए साल पर बालाजी महाराज के दर्शन कर खाटू श्यामजी के रवाना हो गए। दोपहर को खाटू श्याम के दर्शन कर वापस घर जा रहे थे। तभी रामगढ़ और रतननगर के बीच सामने से आ रहे ट्रेलर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि संजय उर्फ काका गोयल के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!