दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज ग्राम पंचायत ई-मित्र प्लस संचालक संघ श्रीडूंगरगढ़ के मीडिया प्रभारी बवानी सिंह ने बताया की पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा को ज्ञापन दिया और उनके साथ वार्ता भी की और यह बात राजस्थान सरकार तक पहुँचाने की बात की, उसके बाद वर्तमान विधायक श्री गिरधारी लाल महिया को ज्ञापन देने गए जहाँ पर इन्होने महिया जी को ज्ञापन दिया और राजस्थान सरकार तक पहुँचाने की बात की और हमारी समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की, ज्ञापन देते समय रामनिवास गोदारा(अध्यक्ष), रामनिवास जाखड़(उपाध्यक्ष), ओमप्रकाश पुनिया(सचिव), रूघाराम मेघवाल(कोषाध्यक्ष) व अन्य सदस्य शामिल रहे
ग्राम पंचायत ई-मित्र प्लस संचालक संघ ने दिया पूर्व विधायक व विधायक महिया को दिया ज्ञापन, पढ़े गांव की खबर
RELATED ARTICLES