दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-बीकानेर जिले के महाजन गाँव से खबर आ रही है की एक तरफ स्कूलों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है वहीं पर शराबियों ने अपना पीने का स्थान बना लिया है। महाजन गांव में उच्च माध्यामिक विद्यालय के मैने गेट पर कोई चौकीदार नहीं होने से शाम होते ही शराबियों ने अपना पीने का स्थान बना लिया है। जब गांव में जिम्मेदार नागरिकों ने अचानक शाम के समय स्कूल पहुंचे तो देख कर दंग रह गये कि जहां पर दिन में गांवों के बच्चों को शिक्षा दी जाती है वहीं पर शराबियों ने अपना पीने के स्थान बना लिया है। इस पर जब जिम्मेदार को फोन किया तो कोई संतुष्ठ जबाब नहीं मिला। नाम नहीं छापने की शर्त पर नागरिक ने बताया कि हमने शाला के प्रिंसिपल को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा। उन्होंने बताया कि स्कूल के मेन गेट पर किसी तरह की कोई तालाबंदी नहीं जिसके कारण आये दिन शराबी शाला में जाकर ही दारु पार्टी करते हे और शीतकालीन अवकाश चल रहा हे इसलिए शाला में कोई आता जाता नहीं है चौकीदार भी गायब रहता है। दिनभर स्कूल का मेन गेट खुला रहता है। कोई जिम्मेदार नहीं है।
शीतकालीन अवकाश होने की वजह से शिक्षा का मंदिर बना शराबियो के लिए पीने का अड्डा, पढ़े पूरी खबर
RELATED ARTICLES