Homeबीकानेरजैसलसर में हुआ श्रीमद भगवत कथा का समापन, पढ़े धार्मिक खबर

जैसलसर में हुआ श्रीमद भगवत कथा का समापन, पढ़े धार्मिक खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-जैसलसर में ठाकुर जी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का समापन किया गया जहां पर पंच कुंडी यज्ञ किया गया जिसमें 25 जोड़े बैठे और उनके द्वारा पूर्णाहुति दी गई बड़े ही जोरों शोरों से संपन्न हुआ है इस समापन में मुख्य यजमान जैसलसर के ठाकुर साहब सवाई सिंह, भंवर सिंह, मांगू सिंह, पंडित लेखराज जी व जीवन राम जी और सायरसिंह चाहर परिवार व गोदारा परिवार वह गांव के सभी गणमान्य पुजारी शामिल रहे, यह यज्ञ व भागवत आचार्य पंडित बाबूलाल जी पारीक पुंदलसर ने समापन करवाया

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!