Homerajsthanबीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय में भगतसिंह छात्रावास व इंदिरा गांधी रसोई को शुरू...

बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय में भगतसिंह छात्रावास व इंदिरा गांधी रसोई को शुरू करने के लिए फिर से ज्ञापन दिया गया

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में भगतसिंह छात्रावास व इंदिरा गांधी रसोई को शुरू करने के लिए फिर से ज्ञापन दिया गया हमने पहले भी इस मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था | लेकिन प्राचार्य जी ने हमें आश्वासन दिया था कि नए सत्र में यह भगत सिंह छात्रावास शुरू कर देंगे |लेकिन आज 4 महीने हो गए हैं परन्तु भगत सिंह छात्रावास शुरू नहीं किया गया है| हमने इसके लिए आज ज्ञापन दिया है अगर जल्द से जल्द सुनवाई नहीं हुई तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी|

गिरधारी लाल कुकणा के नेतृत्व में पुनमचन्द चौधरी, श्रीभगवान भादु, भागिरथ गोदारा, अंजय कुमार, आदित्य मेघवाल, विजय, त्रिपाल, महेंद्र प्रजापत, कपिल दहिया , राजकुमार, कुलदीप सिंह ओम प्रकाश विनोद जांगिड़ मुकेश पवन बिश्नोई अख्तर अली अन्य छात्र साथ थे|

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-गिरधारी लाल कुकणा के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन देते हुवे
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!