Homeबीकानेरसर्दी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश व समय परिवर्तन के लिए...

सर्दी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश व समय परिवर्तन के लिए कलेक्टरों को किया अधिकृत, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी कलक्टरों को लिखे पत्र, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-पिछले तीन चार दिन बीकानेर में शीतलहर से लगातार पारा गिर रहा है और हांडकांपने वाली सर्दी पड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी कलक्टरों को पत्र लिखकर सर्दी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश व समय परिवर्तन के लिए अधिकृत किया है। क्योंकि स्कूलों में शीताकालीन अवकाश 5 जनवरी तक था। 6 जनवरी को स्कूलें खुलने वाली है तो वहीं दूसरी तरफ शीतलहर चल रही है। संभाग के दो जिलों में जिला कलक्टरों ने 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। लेकिन बीकानेर कलक्टर साहब ने अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं किया है। उधर छोटे छोटे नौनिहालों ने कलक्टर अंकल से हाथ जोडकर निवेदन किया हे कलक्टर अंकल अवकाश घोषित कर दिजिए ठंड बहुत है। गुरुवार सुबह भी हवा के साथ जमकर शीतलहर चल रही थी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!