दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान के जोधपुर से रोड एक्सीडेंट की दिल दहला देने वाली खबर आ रही है. जोधपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर, मथानिया इलाके में एक ट्रक और बस के टकराने से भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों के मौत की खबर है. वहीं, 12 से ज्यादा लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ ट्रक फलौदी से आ रहा था और प्राइवेट यात्री बस जोधपुर से लोहावट की ओर जा रही थी. मथानिया थाना क्षेत्र में हाईवे पर दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई, जिसकी वजह से यह भयंकर हादसा हुआ.