Homeनगर की खबरकस्बे के योग साधकों द्वारा अपना घर आश्रम में जरूरतमंदो को ऊनी...

कस्बे के योग साधकों द्वारा अपना घर आश्रम में जरूरतमंदो को ऊनी कपड़ों का वितरण – कालवा

श्री डूंगरगढ़ कस्बे के तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में आयोजित नियमित योग शिविर के सभी योग साधकों द्वारा शुक्रवार शाम देवनारायण कॉलोनी स्थित अपना घर आश्रम में असहाय जरूरतमंदो को ऊनी कपड़ों का वितरण किया। गोगामेड़ी द्वारा संचालित अपना घर आश्रम के सेवादार ओम जी ने तुलसी सेवा संस्थान के योग शिविर प्रभारी योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा सहयोगी योग शिक्षक राकेश कुमार पडिहार, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित कस्बे के गणमान्य योग साधक हरि भादू, चैनाराम पटवारी, हरिराम सारण, नारायण डागा, देवराज गुरनानी, दीपक पांडिया, लालचंद सारस्वत, विनीता मारू, मंजू चौधरी, गुड़िया नैन, योगिता कालवा, योगानंद कालवा, श्रवण कुमार सोनी, खीयाराम सोनी, मुलचंद पालीवाल व सभी योग साधकों का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर प्रभारी योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने आश्रम में कहा समय समय पर आवश्यक सामग्री का सहयोग करते रहेगें।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!