दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़ :-श्री गुणीजन सम्मान समारोह समिति के तत्वाधान में यहाँ की संस्था राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति में शनिवार को प्रातः 11 बजे श्री जसवन्त मल राठी स्मृति संगीत भूषण सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा lश्री गुणीजन सम्मान समारोह समिति के संयोजक डॉ चेतन स्वामी ने बताया की संस्था की ओर से श्री जसवन्त मल राठी स्मृति संगीत भूषण सम्मान -2023 इस बार सुप्रसिद्ध संगीतकार -गायक श्री मोहम्मद रमजान (श्रीडूंगरगढ़) को प्रदान किया जा रहा हैl इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री विजयराज सेठिया होंगेl इस कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री श्याम महर्षि, पुरस्कार प्रायोजक श्री गौरीशंकर राठी तथा समारोह के संयोजक साहित्यकार श्री सत्यदीप होंगेl साथ ही संस्था के अध्यक्ष लॉयन महावीर माली ने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में पंहुंचने की अपील की है l
शनिवार को होगा श्रीडूंगरगढ़ में श्री जसवन्त मल राठी स्मृति संगीत भूषण सम्मान समारोह l
RELATED ARTICLES