दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-राजस्थान के कई जिलों के लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. यहां के लोगों पर सर्दी का सितम कुछ अधिक ही कहर बरपा रहा है. शुक्रवार को राज्य के बीकानेर और सीकर जैसे शहरों का तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं फतेहपुर का तापमान 0.7 दर्ज किया गया. इससे लोगों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं.
इधर, मौसम विभाग की मानें तो आठ जनवरी के बाद राज्य में जारी शीतलहर और कोहरे से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. कल भी शीतलहर का प्रकोप कुछ ऐसा ही रहेगा. भीषण ठंड से किसान भी परेशान हैं. खेतों में खड़ी फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है. फसलों पर बर्फ जैसी परत जम जा रही है.
स्कूलों की छुट्टी पर विचार
भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान भी 1.4 पर बना हुआ है. यहां लगातार तीन दिनों से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. अन्य जिलों के स्कूलों में भी छुट्टी करने पर विचार चल रहा है. लोग ठंड से बेहाल नजर आ रहे हैं.
सूबे में बीकानेर ओर सीकर के अलावा चूरू का न्यूनतम तापमान 1.0, फतेहपुर का 0.7, अंता, बारा का 1.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर का 1.7, बनस्थली का 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, जयपुर, पिलानी और कोटा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 4.7, उदयपुर में 5.8, जोधपुर में 6.5, जैसलमेर में 6.2, अजमेर में 4.4 और बाड़मेर में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शुक्रवार को ठंड से थोड़ी राहत
मालूम हो कि शुक्रवार को चूरू के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली, क्योंकि तीन दिन बाद पारा माइनस से प्लस की ओर मुखातिब हुआ. शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बहरहाल सूबे के लगभग सभी इलाकों में ठंड का कहर जारी है. इससे लोग बेहाल हैं. सड़कों पर वाहनों का चलना भी काफी कम हो गया है. धुंध से भी लोगों को भारी परेशानी हो रही है.