Homeदेशभारत-पाक बॉर्डर के पास के खेत में मिले हिरोइन(ड्रग्स) के पैकेट, पढ़े...

भारत-पाक बॉर्डर के पास के खेत में मिले हिरोइन(ड्रग्स) के पैकेट, पढ़े पूरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक खेत में हेरोइन के पांच पैकेट पड़े मिले हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने इस ड्रग्स को जब्त कर लिया है. प्रारंभिक तफ्तीश के बाद संभावना जताई जा रही है कि इसे सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए ड्रॉप करवाया गया है. इस इलाके में पिछले काफी समय से पाकिस्तान ऐसी हरकतें करता आ रहा है. उसके इस काम में स्थानीय तस्कर भी मिले हुए हैं, बरामद हेरोइन का वजन पांच किलो हे अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये में है. जानकारी के अनुसार यह हेरोइन श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना इलाके के सुंदरपुरा कि गांव के एक खेत में पड़ी मिली. स्थानीय किसान को लावारिस हालत में 5 संदिग्ध पैकेट मिले. इस पर 19 उसने इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल को दी. सूचना पर बीएसएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध 5 पैकेट को बरामद कर जब्त कर लिया. इन 5 पेकेट्स में 5 किलो हेरोइन बताई जा रही है. उसके बाद बीएसएफ ने आसपास के इलाके में गहन सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसके बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बीएसएफ ने नाटकोटिक्स कंट्रोल ब्यूटो को सूचना दी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने इस संबंध में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना दे दी है. जल्द ही नाटकोटिक्स कंट्रोल व्यूटो के अधिकारी श्रीगंगानगर पहुंचकर मामले की पड़ताल में करेंगे. हालांकि केसरीसिंहपुर थाना इलाके के गांव सुंदरपुरा कि के खेत में लावारिस हालत में मिले हेरोइन के 5 पैकेट यहां तक कैसे पहुंचे इस बारे में पुख्ता जानकारी नही मिल पा रही है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सीमा पार पाकिस्तान से बैठे हेरोइन के तस्करों के द्वारा इन पांच पैकेट को ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में ड्रॉप किया गया है. 5 जनवरी को भी हेरोइन के तीन पैकेट मिले थे स्थानीय तस्कर इन पाच पैकेट की डिलीवरी ले पाते उससे पहले ही स्थानीय किसान की सूचना पर वीएसएफ के द्वारा इन पांच पैकेट को जब्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही 5 जनवरी को भी श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र के गांव लखा हाकम क्षेत्र में एक किसान के खेत में लावारिस हालत में हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए गए थे उसकी जांच भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से की जा रही है

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!