Homeचुरूरोडवेज बस का ड्राइवर मिला नशे मे, पढ़े पुरी खबर

रोडवेज बस का ड्राइवर मिला नशे मे, पढ़े पुरी खबर

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू हो गया है लेकिन सरकारी कर्मचारी खुद ही इसे धता बनाने पर तुले है। ऐसी ही खबर चुरू से सामने आयी है। जहां पर रोडवेज बस का ड्राइवर बस के निकलने के समय शराब के नशे में धुत मिला। प्रदेश भर में बुधवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह भले ही शुरू कर दिया गया हो, लेकिन यहां रोडवेज के बस ड्राइवर ही ट्रैफिक नियमों को धता बताते हुए यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। चूरू डिपो में जयपुर जाने वाली बस का ड्राइवर यहां शराब के नशे में धुत मिला। रोडवेज डिपो की एमओ पूजा ने शराबी ड्राइवर का गर्वनमेंट डीबी अस्पताल में मेडिकल करवाया और जयपुर जाने वाली बस को कैंसिल कर दिया। दरअसल, चूरू डिपो की रोडवेज बस मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे जयपुर रवाना होनी थी, लेकिन इस बस का ड्राइवर शराब के नशे में मिला। इस बात की हकीकत सामने तब आई, जब रोडवेज डिपो का गार्ड ड्राइवर को लेने के लिए गया तो ड्राइवर नौरत सिंह रावत शराब के नशे में धुत मिला। इसके बाद रोडवेज की एमओ पूजा बीठू शराबी ड्राइवर को डीबी अस्पताल की लेकर पहुंची, जहां उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया। इसके अलावा रोडवेज डीपो के वर्कशॉप का गार्ड भी शराब के नशे में मिला, जिसका भी मेडिकल करवाया गया। एमओ पूजा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ड्राइवर और गार्ड के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!